Blog

बड़ी खबर रूदप्रयाग — अमसारी गॉव में पति ने मारी पत्नी के कनपटटी में गोली पत्नी की मौत पति फरार

अमसारी गॉव में पति ने मारी पत्नी के कनपटटी में गोली पत्नी की मौत पति फरार
रूद्रप्रयाग अमसारी गॉव में पति ने पत्नी की कनपटटी में मारी गोली पति फरार घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही हैं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसओजी की टीम मौके पहॅूची , तथा साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।घटना के समय बताया जा रहा है कि दोनेां पति पत्नी घर में थे जब गोली की आवाज सुनाई दी तो घर के पास के लोग सामने आये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहॅूच कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। तथा मृत्क की बाडी को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीज विवाद चल रहा था पति और उसके दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं जबकि पत्नी अपने मॉ के साथ मायके में रहती है। मृत्यक लड़की का नाम पूजा तथा पति का नाम राजू त्यागी बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button