एक तरह गर्मी की मार दूसरी तरफ ग्रामीणों द्धारा जंगलो में आग लगाने का शिलशिला जारी
एक तरह गर्मी की मार दूसरी तरफ ग्रामीणों द्धारा जंगलो में आग लगाने का शिलशिला जारी ।
रूद्रप्रयाग अमसारी गांव के पास जंगल मे लगी आग
एंकर- पूरे देश में गर्मी की मार झेल रहे हैं तो वहीं पहाड़ों में एक बार फिर से जंगलों में आग लगने का शिल-शिला जारी है।रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास अमसारी गांव के पास जंगल धधक रहा है। आप तस्बीरों में देख सकते है कि किस प्रकार से अमसारी गांव के पास और तूना बौठा मोटर मार्ग के पास चीड़ के जंगल में आग भडकी हुई है। एक तरह मौसम की मार से लोग परेशान है लेकिन ग्रामीणों एवं अभ्रदतत्व अभी भी आग लगाने का शिल सिला जारी हैं। वन विभाग द्धारा कर्इ्र बार प्रचार प्रसार भी कर रहे है लेकिन इन शरारीतत्वों को कोई असर नहीं पड़ रहा है। आग की लपटों से पूरा जंगल जल कर खाक हो रहा है लेकिन पूरा जंगली जानवरों को भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।