Blog

बड़ी खबर-जन्मू कश्मीर में आतंकी हमलें में शहीद हुए सभी जवान उत्तराखण्ड़ के हैं

खबर अपडेट –
जन्मू कश्मीर में आतंकी हमलें में शहीद हुए सभी जवान उत्तराखण्ड़ के हैं।
कठुआ में आतंकी हमला में उत्तराखंड के 26 साल के आदर्श नेगी शहीद
जम्मू,कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार ,8 जुलाई, को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। आतंकी हमले में उत्तराखंड निवासी शहीद होने वालो में सूवेदार आंनद सिहं कांडखाल भरदार रूद्रप्रयाग के बलिदान हो गए। इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। उनके स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
आतंकी हमले में उत्तराखण्ड़ के पांच जवान शहीद हो गये।
हवलदार कमल सिहं, लैंसडाउन पौड़ी गढवाल के हैं।
राइफल मैन अनुज नेगी रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं
राइफल मैन आर्दश नेगी कीर्तिनगर टिहरी गढवाल है
नायक विनोद सिहं जखणीधार टिहरी गढवाल के है।
आतंकी हमले में उत्तराखंड निवासी शहीद होने वालो में सूवेदार आंनद सिहं कांडखाल रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button