आशा नौटियाल की आसूॅ की चली बयार हे केदार तू ही करना नया पार
आशा नौटियाल की आसूॅ की चली बयार हे केदार तू ही करना नया पार
चोपता में आशा नौटियाल के लिए मांगे बोट।
मंच से कांग्रेस के द्धारा लगाये गये आरोपों पर रो पड़ी आशा नौटियाल।
मंच से रो पड़ी और बाद में मुख्यमंत्री ने दी उन्हे संात्वना ।
एंकर. केदारनाथ विधान सभा में हेा रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी हैं भाजपा के लिए नाक का सवाल और सत्ता में रहते प्रतिष्ठा का सवाल है तो वहीं कांग्रेस बद्रीनाथ और रूड़की में हुई जीत से कांग्रेस लबरेज हो रखी हैं और केदारनाथ से भी जीत की बड़ी उम्मीद लगाये हुए हैं तो वहीं आज मुख्यमंत्री ने पहले त्रियुगीनारायण भगवान के दर्शन किये और फिर चोपता में एक जनसभा की और भाजपा के लिए आशा नौटियाल के लिए बोट मागें। आशा नौटियाल ने जब मंच साधा तो वह कांग्रेस के द्धारा लगाये आरोपों पर मंच में रो पड़ी और कहा कि कांग्रेस भ्रामक प्रचार झूटे आरोप लगा रही हैं इसका जबाब जनता चुनावों में देगी। तो वहीं मुख्यमंत्री ने आशा नौटियाल को सात्ंवना दी कि केदारघाटी की जनता हमें बडें मार्जन से जितायेगी। और भाजपा की जीत होगी।