खाई में दो दिन बाद मिला अनिल का आधा खाया शरीर, गुलदार या कुछ और
क्या अनिल का शिकार गुलदार द्धारा किया गया, एक बार फिर से सक्रिय हुआ गहड़ पंचायत में।
खाई में दो दिन बाद मिला अनिल का आधा खाया शरीर,
रूद्रप्रयाग जनपद के न्याय पंचायत पौड़ीखाल बच्छणस्यॅू के ग्राम पंचायत गहड़खाल के लगा नौखू गॉव अनिल का आधा खाया शब दो दिन बाद खाई में गिरे झाडियों में ग्रामीणों के ढॅूढ खोज करने के बाद मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल एक बार फिर से पैदा हो गया हैं। पिछले वर्ष अगस्त के माह में गहड़ गांव में एक 3 साल की बच्ची केा आंगन में दादी के साथ खेल रही बालिका केा गुलदार उठा कर ले गया कुछ दूर गुलदार बच्ची को झाडियों में छोडकर भाग गया उस समय बन विभाग द्धारा गांव में सीसीटीबी कैमरे लगाकर काफी दिनों तक निगरानी कर बड़ी मुश्किल से गुलदार पिंजरे मंे कैद हो गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लेकिन 21 अपै्रल रात से गुमशुदा अनिल की ग्रामीणों जब दो दिन तक ढूढं की तो ग्रामीणों को उसकी आधा खाई डेढ बाडी खाई मिली जहां अनिल का धड से सिर अलग है, शरीर के कई हिस्सों से मासं खाया हुआ है।
अनिल की उम्र लगभग 45 साल की बताई जा रही हैं अनिल अपने पैतृक गांव नौखू में अपने भतीजे के साथ रहता था अनिल के बच्चे दिल्ली में रहते हैं अनिल काफी दिनों से गांव में रहता है। गांव के पास ही दो शादीया थी अनिल भी शादी में सरिक होने गया था और अकेले गहड़खाल से घर की ओर चला था रात को 9 बजे घर के लिए चला था एक 21 रात को परिवार वालों और गांव वालों ने सोचा की बरात जा रखी हैं वह उस बरात में गया हेागा लेकिन बारात में भी नहीं गया फिर ग्रामीणों ने ढूढ खोज की और इधर उधर ढूढना और पुलिस केा सूचना दी। तो ग्रामीणों को सड़क के नीचे 200 मीटर पहाड़ी पर झाडियों के पास आधा खाया शरीर मिला। वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से शरीर को इक्कठा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। लेकिन ग्रामीणों में एक बार फिर से दहशत का माहौल है।