पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल बलूनी ने पौड़ी के रामलीला मैदान से चुनावी शंखनाद
पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल बलूनी ने शुक्रवार को पौड़ी के रामलीला मैदान से चुनावी शंखनाद किया। अनिल बलूनी ने अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का भी शिलान्यास किया। इस काम के लिए अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि से 15 करोड रुपए भी अवमुक्त कर चुके हैं। इस मौके पर पौड़ी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा 5 लाख के अंतराल से अपनी जीत दर्ज करेगी।
लोगों को भरोसा दिलाते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि की गढ़वाल क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य होने हैं उसकी जिम्मेदारी मेरी रहेगी। चाहे कोटद्वार से टनल बननी हो या फिर कोई भी विकास कार्य होना हो वह विकास कार्य किया जाएगा। अनिल बलूनी ने कहा कि हम सब मोदी का परिवार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। आज उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछा है , उत्तराखंड में हर तरफ कनेक्टिविटी बड़ी है , और आने वाले वक्त में उत्तराखंड में बहुत से विकास के कार्य होने हैं। उत्तराखंड राज्य मोदी जी की प्राथमिकता में है उनका उत्तराखंड से बहुत गहरा नाता है।