एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयागस्पोर्ट्स

अंहिसा रौतेला और शिवांश का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

अंहिसा रौतेला और शिवांश का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

एक पीआरडी के जवान की बेटी खेलेगी राष्ट्रृीय स्तर पर बैडमिंटन,
जनपद का नाम हुआ रोशन,
रूद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि चिल्ड्रृन एकेडमी के दो बच्चे राज्यस्तरी बैडमिंटन प्रतियोगिता जीत कर राष्ट्र्रीय स्तर पर हुआ चयन। जनपद में खुशी की लहर
अगस्त्यमुनि नगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज की अंहिसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनकी इस सफलता ने अगस्त्यमुनि समेत संपूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद का मान बढ़ाया है।

चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक व बैडमिंटन कोच भानुप्रताप सिहं ने बताया कि हाल में ही हल्द्वानी मे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई है। इसमें एकल बालक.और बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में अक्टूबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अण्डर. 17 में अंहिसा और अण्डर. 14 में शिवांश का चयन हुआ है।

आपको बता दे कि छात्रा अहिंसा रौतेला का विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और अंडर.14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी है। अहिंसा के पिता स्वयंवर सिंह रौतेला होटल में बाहर नौकरी करते हैं। माता विनीता रौतेला पीआरडी जवान है। उनकी बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ.साथ खेलों में भी अव्वल है।

उनकी सफलता पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज की संरक्षिका व केदारनाथ की विघायक शैलारानी रावत, प्रबंधक ऐश्वर्या रावत नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, विद्यालय परिवार से विक्रम नेगी, एनएसएस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, शिक्षक त्रिभुवन नेगी,वन्दना समेत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गए खेल प्रबन्धक शिक्षक भानुप्रताप रावत रीना बागड़ी, अमित गोस्वामी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button