Blogएक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीरुद्रप्रयाग

केदारघाटी के दिल को जोड़ने वाला पुल का एक ऐबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त

पुल का एक हिस्सा छतिग्रस्त केदारघाटी की लाइफलाइन सकंट मंे
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड़ राजमार्ग 107 पर बना कुण्ड बैली ब्रिज पर संकट के बादल,
वाहन मयाली से होकर गुप्तकाशी और चुनी बैण्ड से गुप्तकाशी होकर गुजरगें।
मोटर साईकिल छोडकर सभी चार पहिया वाहनों के लिए पुल बंद
पुल का एक ऐबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त
पुल का एक हिस्सा पानी के तेज कटाव से खोखला,
पुल का एक हिस्सा टूटा पुल पर आई दरारे,
दूर से दिखाई दे रही खोखले हुए पुल की तस्बीरें
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड़ राजमार्ग 107 पर बना मोटर पुल का एक अवेमेंट नदी के कटाव से खोखला हो गया है। जिससे पुल को खतरा हो गया है। पुल के नीचे का एक हिस्सा खोखला होने के साथ साथ पुल पर दरारे और कटाव से एक बड़ा हिस्सा निकल गया है। जिसकी तस्बीरें साफ दिखाई दे रही है।
केदारघाटी की लाइफलाइन कहलाता हैं ये कुण्ड पुल,
केदारघाटी को जोड़ने वाला कुण्ड़ जिससे केदारघाटी का दिल भी कहा जाता है। इसी स्थान से गुप्तकाशी और उखीमठ जैसे क्षेत्रों से आवाजाही होती है, लेकिन इस पुल पर संकट के बादल मण्डराने लग गये हैं।
99 मेगावाट सिंगोली भटवाड़ी जलविधुत परियोजना का डैम कुण्ड में ही बना हुआ है। इसी स्थान से सिंगोली के लिए एक 4 किलोमीटर की लम्बी टनल बनी हुई है। जिससे 99 मेगावाट विधुत उत्पादन होता है। लेकिन समय समय पर एलएनटी द्धारा इस बैराज से पानी छोड़ा जाता है। और उसके तेज बहाव से पुल के एक हिस्से पर कटाव हो गया हैं और पुल का एक हिस्सा जर्जर हालत में हैं कभी भी अगर बडे वाहन इस पुल से गुजरते है। तो बड़ा हादसा हो सकता है।
दूर से दिखाई दे रहा है। पुल का कटाव हुआ हिस्सा , टूटा हुआ हिस्सा
सुरक्षा के दृष्टि से राजमार्ग विभाग द्धारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
तीन थानो की पुलिस की सुरक्षा निगरानी हो रही है। इस पुल पर ये कैसे हम बताते हैं आपको
कुण्ड स्थान


कुण्ड एक महत्वपूर्ण स्थान है। केदारघाटी और तुंगनाथ घाटी मदमहेश्वर घाटी के कालीमठ घाटी के लिए यही से केदारनाथ यात्रा, तुंगनाथ, ओमकारेश्वर, कालीमठ मदमहेश्वर,गोपेश्वर चमोली के लिए भी इसी स्थान से होकर जाते हैं लोग,
– हर्षमणी सेमवाल स्थानीय निवासी डाइबर केदारघाटी
उमेश चन्द्र सहायक अभियन्ता राजमार्ग निर्माण खण्ड रूद्रप्रयाग
वाहनों को डाईबर्जन को कहा गया है। पुल का हिस्सा 1 से डेड मीटर अन्दर तक पानी ने काट दिया गया है। सितम्बर तक पानी कम होगा तब फिर से इस पर काम किया जायेगा। मोटर साईकिल छोडकर सभी चार पहिया वाहनों के लिए पुल बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button