एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रिन्यू जल ऊर्जा कम्पनी ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभा रही है।

कडाके की ठन्ड़ में जरूरतमंद लोगों को बॉट रही है कम्बंल।

रिन्यू जल उर्जा कम्पनी उर्जा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभा रही है।
कडाके की ठन्ड़ में जरूरतमंद लोगों को बॉट रही है कम्बंल।


रूद्रप्रयाग के सिंगोली भटवाड़ी जल विधुत उर्जा रिन्यू कम्पनी द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों को ठन्ड व सर्दी से बचने के लिए गॉव -गॉव एवं स्कूलों में बच्चों के कम्बंल वितरित किये गये है।कम्पनी द्धारा गांव गांव में जैसे मक्कूमठ,सिरसौली,चन्द्रापुरी,श्रीनगर, पगना, मस्तुरा दैड़ा हुडु,काण्डा, कण्धार,उषाडा,मस्तुरा, थाला सांकरी,पोखरी अन्य दो दर्जन से ज्यादा गॉवों में जररूत मंद लोगों को 6 हजार कम्बंल बांटे गये । और आगे थी भविष्य में सामाजिक क्षेत्र में स्कूली बच्चों और असहाय लेगों को 1000हजार कम्बल रिन्यू परिवार और बाटेंगा। रिन्यू परिवार हर समय क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता रहा है। रिन्यू परिवार से अक्षय भारद्धाज ,सोन शर्मा,स्वाति सिहं विदिशा सिन्हा,प्रीति विष्ट,सुबोध,आशीष,व गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button