एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

एैश्श्रर्या ने साधे एक तीर से दो निशाने,सधी हुई चाल चली,

शीर्ष नेत्तृव पर पूरा भरोसा है।

अपने माता के पद चिन्हों पर चलने को तैयार

ढाई वर्ष का कार्यकाल काफी होता हैं जनता की सेवा करने को ।
केदारनाथ की पूर्व विघायक स्व0 श्रीमती शैलारानी की वारिश व पुत्री श्रीमती एैश्श्रर्वा राय ने मॉ के देहान्त के बाद कम समय में केदारघाटी के बीच में एक नयी पहिचान बनाई हैंए य पहिचान सामाजिक क्षेत्र से हो या राजनीतिक क्षेत्र से लोग अलग.अलग चश्में और नजरियें से देख रहे हैं।
कल अगस्त्यमुनि में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के सर्वोच्च्य पद पर पधिनस्त महाराष्ट्र् के राज्यपाल के पद पर रह चुके राजनीति के चाण्डयक कहे जाने वाले भगतसिहं कोशयारी द्धारा जनपद में शैलारानी रावत सामाजिक सेवा ट्र्स्ट द्धारा जनपद के 2000 हजार छात्र छात्रों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन और उसमें दो वर्गों में प्रतियोग्यिता कराना और उन्हे पुरूष्कार के तौर पर राजनीति के चाण्डक्य के हाथो पुरूष्कृति करानाएएक तीर से दो निशाने साधे हैंएजिसका मैसेज जनपद के कोने कोने और राज्य की राजधानी और देश के शीर्ष नेत्त्व तक पहॅूचाया। और बच्चों को पुरूष्कार से सम्मानित कर समाज में शिक्षा से जागरूक करने का संदेश भी दिया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री से राजनीति का भी मंच से आर्शी आगे बढ़ने का आर्शीवाद अपने मुख्यअतिथि से लिया।
मंच पर मचाशिन भाजपा के बडे़ बडे राजनीतिक भी साधक बनेए भले ही मंच राजनीति से दूर रहा हो लेकिन मंचाशिन सभी कार्यकर्ता भाजपा से जुडें हुए और पदाधिकारी थे। जिनमें भाजपा के प्रदेश के महामंत्री कोठारी एसएसटी के अल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्षए जनपद के महामंत्री पूर्व भाजपा के दो जिलाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जैसे संगठन से जुडें लोग मंच साध रहे थे।
वहीं जब एैश्श्रर्या से पूछा गया कि क्या आप राजनीति में सक्रिय थी हॉ उन्होने कहा कि मैं पिछले दो सालों से पंचायत चुनाव राजनीति में सक्रिय थी लेकिन मॉ के अचानक चले जाने के कारण सब कुछ अस्थ व्यस्त हो गया लेकिन मैं पहले भी थी अब भी हॅू। मॉ के छूटे हुए अधूंरे सपने और कार्यों को पूरा करने का काम में पूरा करूगी। मुझे संगठन से पूरा यकीन हैं कि संगठन मेरे उपर आर्शीवाद बना कर रखेगा। पूर्व में भी संगठन द्धारा एैसा ही किया गया हैं मेरे साथ भी एैसा ही किया जायेगा। और मैं पूरी आश्वस्त हॅू।मैं निरन्तर क्षेत्र में भाजपा के कार्यो में सम्मिलित हो रही हॅू और पार्टी को आगे बढाने का कार्य कर रही हॅू। और मेरा हक भी बनता है कि पार्टी मुझे टिकट देगी।

Related Articles

Back to top button