आग बुझाने में वायु सेना हेलीकॉप्टर की मदद
आग बुझाने में वायु सेना हेलीकॉप्टर की मदद उत्तराखण्ड के जंगलों में आग ने कर दिया खाक जंगल बने राख नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग. झील से भरा पानी. वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही है मदद. नैनीताल में 2 बजे तक नौकायन पर लगा प्रतिबंध. सैलानी निराश .
उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है जिसके चलते लाखों हैक्टेयर जंगल जल कर नष्ट हो गये हैं साँथ ही जंगल जलने से सरकार को भारी राजस्व का भी नुकसान हुआ है। जंगलों में लगी आग से यहाँ के शुद्ध वातावरण को भी भारी क्षति हो रही है साथ ही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। जंगलों की आग से सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है और नैनीताल के जंगलों में कई दिनों से लगी आग पर काबू पाने के लिये सेना की मदद ली जा रही है आज भीमताल झील से करीब 60 हजार लीटर पानी भर कर वायुसेना का हेलीकॉप्टर जंगलों को आग को शांत करने के लिये रवाना हुआ। आपको बता दें कि नैनीताल में वीकेंड के चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं ऐसे में प्रसिद्ध नैनीझील में नौकायन बंद होने से उनका सफर अधूरा सा हो गया है और सैलानी पूरी तरफ से हताश नजर आ रहे हैं। वहीं कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो जंगलों की आग का असर उनके कारोबार पर भी पड़ा है और नावों का संचालन आज 2 बजे तक बंद करने से सीधे तौर पर करीब 400 से अधिक परिवारों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। पर्यटक पर्यटक पर्यटक नैन सिंह चौहान महासचिव नाव चालक संघ