गॉव के एक होनहार विघार्थी ने कर डाला नया अविष्कार,
,
गॉव के एक होनहार विघार्थी ने कर डाला नया अविष्कार,
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी
रूद्रप्रयाग ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीव जन्तुओं द्धारा पहाड़ी क्षेत्रों में मानवीय कार्यो में अत्यधिक हस्तक्षेप को देखते हुए राजकीय इन्टर कालेज फाटा के कक्षा 9 के छात्र सक्षम तिवारी ने एक नया अविष्कार कर व्लाक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ये अविष्कार सक्षम ने आये दिन हो रहे बंदरों और लगूरों के द्धारा पहाड़ी क्षेत्रों में आये दिन हो रहे नुकसान को देखते हुए बनाया है। ये बहुत ही सस्ता और किफायती है। बंदरो के आंतक केा देखते हुए एक बन्दूक जिससे गन भी कहा जाता है। ये सामान्य उपकरों द्धारा बनाई गयी है। इस उपकरण को हर कोई उपयोग में भी ला सकता है। जिसमें प्लास्टिक पाइप व नेगुलैटर लाइट एवं कार्वाइड की मदद से बनाया है। इन्होने अपना ये अविष्कार ब्लाक स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रर्दशनी में दिखाया हैं जिसमें इनको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले इनके द्धारा एल0पी0जी0 की मंहगाई को देखते हुए बायोगैस प्लांट का भी अविष्कार किया जिसमें इनकों राज्य स्तर पर हल्द्धानी खालशा इन्टर कालेज में प्रतिभाग करने का मौका मिला।सक्षम द्धारा किये जा रहे नये नये प्रयोगों को देखते हुए अन्य बच्चे भी इनसे सीख ले रहे है। वहीं सक्षम के हुनर को देखते हुए स्कूल के गुरूजन एवं स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं और बच्चे के हुनर की तारीफ कर रहे है।