Blog

गौरीकुण्ड पार्किग से आगे एक मैक्स गाड़ी खाई में गिरी 10 से 12 लोग घायल

गौरीकुण्ड पार्किग से आगे एक मैक्स गाड़ी खाई में गिरी 10 से 12 लोग घायल
7 घायलों को निकाला अभी तक ।

रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड़ राजमार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड पार्किंग के पास से 1 किलोमीटर पीछे एक मैक्स गाड़ी दुर्धटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है। कि गाड़ी में 12 लोग सवार थे गाडी सड़क से नीचे खाई में गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एनडीआरए, एसडीआरएफ, रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूची और घायलों को निकालने के लिए कोशिश की जा रही है। अभी तक 7 घायलों को निकाला गया हैं बताया जा रहा हैं कि गाड़ी सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड की ओर जा रही थी। बताया जा रहा हैं ये सभी तीर्थ यात्रि सवार से ये गाड़ी सटल सेवा जो सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए तीर्थ यात्रियो को लेकर जा रही थी घटना सुबह 10 बजे के आस पास की है। वहीं ज्यादा घायल व्यक्तियों को हेलीकाप्टर के माध्यम से डाक्टर की सलाह पर आगे भेजने को कहा गया हैं हेलीकाप्टर स्टेनवाई पर रखे गये है।

Related Articles

Back to top button