एक चीख ,एक पुकार,बच गई जान,चमोली लंगासू चौकी की तत्परता से बची एक ज़िंदगी, नदी में कूदने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते बचाया

चमोली लंगासू चौकी की तत्परता से बची एक ज़िंदगी, नदी में कूदने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते बचाया

आज दिनांक 09/01/2026 को लंगासू क्षेत्र में एक रोमांचक और भावुक करने वाली घटना सामने आई, जहाँ पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता ने एक अनमोल जीवन को बचा लिया। सुबह के समय एक महिला चिल्लाते हुए एक व्यक्ति के पीछे दौड़ती हुई दिखाई दी, जो लंगासू चौकी के ठीक नीचे नदी की ओर जा रहा था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चौकी लंगासू में तैनात हेड कांस्टेबल हनुमंत रावत, होमगार्ड चंद्रमोहन एवं होमगार्ड कुलदीप बिना एक पल गंवाए चौकी से निकलकर नदी की ओर दौड़ पड़े।
जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुँचे, तो वह व्यक्ति नदी में कूदने के लिए अपने कपड़े उतार चुका था और किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस कर्मियों ने जान की परवाह किए बिना साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे जैसे-तैसे नदी से बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से चौकी लाकर बैठाया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि उसका ब्लड प्रेशर अचानक बहुत अधिक हो गया था और उसे स्वयं भी यह समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसा कदम क्यों उठाने जा रहा था। स्थिति सामान्य होने पर पुलिस द्वारा परिजनों को तत्काल सूचना दी गई, जिन्हें चौकी बुलाकर आवश्यक समझाइश के बाद व्यक्ति को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
अपने प्रियजन की जान सुरक्षित देख परिजनों ने पुलिस कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुँचती, तो एक बड़ा अनहोनी हो सकती थी।



