Blog

फिर महिला पर भालू का हमला महिला को किया लहू लुहान

फिर महिला पर भालू का हमला महिला को किया लहू लुहान ।
उखीमठ ओमकारेश्वर मंदिर की पीछे की घटना।
ग्रामीणों के शोर गुल के बाद भागा भालू।
हरेन्द्र नेगी
स्लग-भालू ने किया हमला
एबी
एकंर-देर सांय रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ में ओमकारेश्वर मंदिर के पीछे के गांव में भालू ने एक महिला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना सायं चार बजे की है स्थानीय लोगों के शेर गुल के बाद भालू ने महिला को छोडा़ महिला के काफी चोटे आई हैं महिला को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उखीमठ में भेजा गया है। घटना से लोगों में दहशत फैल गयी हैं आपको बता की जिस प्रकार से पहाड़ों में लोगों इन दिनों घर से बाहर अकेला निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। स्कूल का टाइम बदलि गया है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए वन विभाग की टीम साथ में जा रही है। इस तरह की घटना दिल दहला रही है। उखीमठ जैसे क्षेत्र में जहां काफी चहल पहल रहती है आवाजाही बराबर रहती है। फिल हाल महिला को उपचार दिया जारहा है। 

Related Articles

Back to top button