एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

हनुमान गुफा के पास बनी दुकानों के सामने बिजली का पोल पूरी तरह से जंख खाकर खोकला हो गया।

हुनमान गुफा में बिजली का पोल पूरी तरह से जंख खाकर खोकला हो गया।
विधुत विभाग को कई बार बोलने के बाद भी नहीं बदला पोल
कभी भी हो सकता हैं हादसा, कभी भी गिर सकता हैं पोल कभी फैल सकता हैं कंरट
हरेन्द्र नेगी
स्लग- बिजली का पोल खोकला
स्पेशल रिर्पोट

https://youtu.be/Y31O-LKp4DA
रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास हनुमान मंदिर के पास लगा बिजली का पोल पूरी तरह से नीचे के हिस्से में खोकला हो गया हैं, पोल पर पूरी तरह से जंख खा चुका हैं और पोल कभी भी गिर सकता हैं विधुत विभाग को कई बार बताने के  बाबजूद भी नहीं बदला।
रूद्रप्रयाग नगर पालिका आफिस के पास और ठीक हुनमान मंदिर पास दुकानों क आगे एक विधुत पोल सड़ कर खोकला हो चुका है पूरा पोल खाली होचुका हैं जिसकी तस्बीरें साफ दिखाई दे रही हैं स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विधुत विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयें लिखित और मौखिक रूप से बता दिया हैं लेकिन विभाग सुनने और बिजली के पोल को बदलने को राजी ही नही है। जब कोई बड़ा हादसा जायेगा तब जाकर विभाग चेतेगा। कितने लेग इस इस बिजली के पोल के कंरट की चपेट में आयेगें ये हम नहीं बता सकते जरा सी हवा आयी नहीं कि विजली का पेल कभी भी दुर्धटना को न्यौता दे रहा हैं लोग बता रहे हैं कि कब हादसा हो जायेगा कब करंट फैल जायेगा और कब किसके उपर गिर जायेगा गाडीयो ंके उपर गिरेगा कुछ नही बता सकते लेकिन विभाग हैं कि सुनकर अनसुना कर रहा है स्वंम हमने पहले भी इस पर खबर चलाई थी तब विभाग के जेई ने संज्ञान लेते हुए बताया था कि हम एक सप्ताह में इससे बदल देगें। लेकिन आज तक नहीं बदला।
– दिग्पाल सिहं पंवार दुकान दार
– बुद्धि सिहं कप्रवाण दुकान दार
पीटूसी हरेन्द्र नेगी

Related Articles

Back to top button