एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

बीमार को लेने जा रही 108 एंम्बुलेस खुद रास्ते में बीमार हो गयी बाल बाल बची जिन्दगी

बीमार को लेने जा रही 108 एंम्बुलेस खुद रास्ते में बीमार हो गयी बाल बाल बची जिन्दगी
रूद्रप्रयाग रूद्रा बैण्ड़ पर बड़ा हादसा होने से टला।
हरेन्द्र नेगी
108 एंम्बुलेस का एक्सीडैट
एबीबीबी
एंकर- रूद्रप्रयाग मुख्यालय में आज सुबह 9 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक 108 एंम्बुलेंस गाड़ी केस लेने रूद्रप्रयाग मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी रूद्रा बैण्ड़ में एक्सीडैट हो गया। आने जाने वाली गाड़ीयों ने बडी मुश्किल से अपनी गाड़ी और अपने आप को बचाया।https://youtu.be/Lk0VYrJxCoU
बीओ- 108 एम्बुंलेंस गाड़ीयां इस कदर खराब हो चली हैं कि जो बीमार को लेने जा रही हैं वो खुद ही रास्ते में बीमार हो जा रही हैं ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण रूद्रप्रयाग रूद्रा बैण्ड पर आज सुबह देखने को मिला जब एक 108 एम्बुलेसं मरीज को लेने खांकरा जा रही थी लेकिन भगवान का शुक्र करों कि यह हादसा सीधे में हुआ जब पूरी गाड़ी का रिम और टायर तीरक्षा हो गया गाड़ी बडी मुश्किल से बची अगर खाई होती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा होता इस गाड़ी में चालक और फार्मसीट मरीज को लेने जा रही थी लेकिन हादसा हो गया आगे पीछे गाडीयों ने बडी मुश्किल से अपनी गाडीयों और अपने आप को बचाया अब सवाल खड़ा हो रहा हैं कि इन गाडीयों की देख रेख एवं रख रखाब भगवान के भरोसे है न टायर टयूब न तेल पानी सब कुछ खत्म हो चुका है।
-अमित दूसरा गाडी चालक जिसने अपनी गाडी बचाई एक्सीडेट होने से
राहुल चालक 108 का

Related Articles

Back to top button