Blogरुद्रप्रयाग

गडडे में सड़क या सड़क में गड़डे ये तो हम नहीं बता सकते

गडडे में सड़क या सड़क में गड़डे ये तो हम नहीं बता सकते।
रूद्रप्रयाग राष्ट्रृय राजमार्ग की दुर्दशा, हर कोई परेशान।
इससे बढियां तो पैदल मार्ग है। जहां गडडे नहीं है।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- गडडे में सड़क
स्पेशल पैकेज ग्राउंड रिर्पोट
– ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग हो या रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग की हालथ इस कदर बनी हुई है कि सड़क पर चलने वालों को ये

पता नहीं कि संडक पर गडडे है। कि गडडे में सडक हैं सब बराबर हो रखे है। कहने को तो राजमार्ग हैं लेकिन जिन विभागों के पास इनकी जिम्मेदारी हैं वो विभाग दूर दूर तक नजर नही दिखाई दे रहे है लोग इसी कीचड़ में इन गडडों को पार कर रहे हैं पैदल चलने वालें के उपर लगातार कीचड़ गिर रहा है। कोई चोटिल हे रहा है। कोई गिर रहा है। गाड़ी को किस ओर मोडें चारो ंओर जान जोखिम में उपर पहाड़ी दरक रही है। नीचे गडडे है। उधर से तेज रफतार में वाहन आ रहे है पैदल चलने वालो ंको बचाये या खुद बचें ये कहना मुश्किल है। लोग परेशान हैं आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। रूद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में गडडे , डाट पुलिया पर गडडे स्टेट बैंके पास गडडे। तो अस्पताल के पास गडडे। मरीज के भी कैसे ले जाये नाली का पानी पूरा सडंक पर कीचड लागो ंके उपर तेज रफदार गाडी छिटके मार रही है लेकिन कोई ठीक करने वाला नहीं।
– मनमोहन शुक्ला स्थानीय व्यापारी रूद्रप्रयाग
पूर्ण सिहं स्थानीय निवासी

– कलम सिहं दुकानदार रूद्रप्रयाग
पीटूसी हरेन्द्र नेगी ।

Related Articles

Back to top button