हिट एंड रन में दो लोग जिन्दगी की जंग लड रहे है दोनों अस्पताल में भर्ती 200 मीटर तक घसीट कर ले गया स्कॉर्पियों वाला मोटर साइकिल वाले को जब गाड़ी पर आग लगी तब रोकी गाडी नशे में टली था डिप्टी सीमओं चमोली

हिट एंड रन में दो लोग अस्पताल जिन्दगी जंग लडं रहे है स्कॉर्पियो वाला 200 मीटर तक घसीट कर ले गया स्कॉर्पियों वाला मोटर साइकिल वाले को जब गाड़ी पर आग लगी तब रोकी गाडी नशे में टली था डिप्टी सीमओं चमोली
रूद्रप्रयाग मोनाल से तिलणी तक घसीट कर लाया एक स्कारपियों मोटर साइकिल में दो लोग थे सवार मोटर साईकिल दोनों गम्भीर घायल है।
बताया जा रहा है एसीएमओं था चमोली जिले का दारू के नशे में चला रहा था वाहन।
जब मोटर साईकिल को घसीट कर लाया और फिर लगी आग तब रोका इन्होने गाडी।
गाडी में सवार इनके बच्चे कुछ बोलने को तैयार नही।
हरेन्द्र नेगी
रूद्रप्रयाग
स्लग-एक्सीडैन्ट
एंकर-हिट एंड रन दो लोग गंभीर घायल दोनों जिन्दगी जंग लडं रहा है अस्पताल में, 200 मीटर तक घसीट कर ले गया स्कॉर्पियों वाला मोटर साइकिल वाले को जब गाड़ी पर आग लगी तब रोकी गाडी नशे में टली था डिप्टी सीमओं चमोली
रूद्रप्रयाग जनपद में आज दोपहर 2 बजे के आस पास एक स्कारपियों चमोली से रूद्रप्रयाग की ओर आ रही थी और रूद्रप्रयाग से एक मोटर साइकिल चमोली की ओर जा रही थी मोटर साइकिल वाले से एक व्यक्ति ने लिफट मांगी थी लेकिन वे जब तिलणी मोनाल होटल के पास गये तो चमोली से आ रही स्कारपियों ने मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी और मोटर साइकिल को घसीट कर 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले आया। जब मोटर साइकिल में आग लगी तब स्कारपियों वाले ने गाडी को रोका तक तक लोग इक्कठा हो गये। और लोगों ने घायल मोटर साइकिल वालों को अस्पताल पहॅूचाया। बताया जा रह है कि एक मोटर साइकिल सवार को श्रीनगर रेफर किया गया दूसरा जिला अस्पताल में भती है।
बीओं – जब हमने इनके परिवारजनो ंसे पूछने की कोशिश की तो ये बताने को तैयार नहीं थे। लोगों में इतना गुस्सा था कि लोग इनकां पीटने लगे तो बीच बचाव में पुलिस की सुरक्षा थाना में रखे हुए हें और पुलिस फोर्स लगा दी गयी हैं लेकिन स्थानीय लोग भी इक्कठा हो गये है। जो श्रीनगर अस्पताल में भर्ती हैं उसका अभी तक पता हनीं चल पाया है।की उसकी स्थिति कैसी है
बीओं -बताया जा रहा हैं स्कारिपयों मालिक एक पेशे से डाक्टर है और एसीएमओं के पद पर चमोली में तैनात हैं जो नशे की हालत में है। अपनी गाडी का नम्बर भी नहीं बता पा रहा है। वो मोटर साइकिल वालों पर आरोप लगा रहा हैं कि मोटर साइकिल वालें ने मेरी गाडी को टक्कर मारी।
वाइट- मनोज नेगी कोतवाल रूद्रप्रयाग
वाइट प्रवीन सीएमएस रूद्रप्रयाग
वाइट- शीला रावत घायल की बुआ।
वाइट- डा एक के हुसैन स्कारपियो चालक एसीएमओ दारू के नशे