वाईपास पर बस और बुलट मेटर साइकिल का एक्सीडैन्ट बुल्ट सवार की मौके पर ही मौत।

वाईपास पर बस और बुलट मेटर साइकिल का एक्सीडैन्ट बुल्ट सवार की मौके पर ही मौत।
पुलिस चौकी के महज 10 कदम पर हुआ हादसा।
रुद्रप्रयाग- हरेन्द्र नेगी
एक्सीडैन्ट
बस और बुलट का एैक्सीडैट।
एंकर- रूद्रप्रयाग में एक के बाद एक एक्सीडैन्ट की घटना हो रही है। वाईपास पुलिस चौकी के पास बस और बुल्ट सवार का जबरदस्त टक्कर बुल्ट सवार की मौके पर ही मोत। घटना सायं 6 बजकर तीस मिनट की है। जब बस अैर बुलट की टक्कर हो गयी बताया जा रहा है। बुल्ट मोटर साइकिल की बस के पीछे के हिस्से पर टक्कराने से यह हादसा हो गया है। जबकि वाईपास पर पुलिस चौकी है। और पुलिस चौकी के पास ही 10 कदम पर यह हादसा हो गया। जो बहुत ही दुखद है। जबकि आलकल कांवड यात्रा जबरदस्त चल रही हे। और पुलिस लगातार हिदायत दे रही है। और पुलिस चौकी पर पुलिस बैरियर हैं और 24 घण्टे पुलिस तैनास रहती है। लेकिन हादसा अपने आप में चौकाने वाला हैं बताया जा रहा हैं वाइक सवार उत्तरकाशी है।