एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

शिक्षा विभाग ने बच्चों की मवासी लगा दी धार

शिक्षा विभाग ने बच्चों की मवासी लगा दी धार।
राजकीय इंटर कालेज मेदनीपुर बद्रीपुर का रिजल्ट जब 12 वीं की पूरी क्लाश फेल हेगी।
उत्तराखण्ड़ की अजब -गजब शिक्षा
मामला उत्तराखण्ड़ सरकार के शिक्षा विभाग का है जब उत्तराखण्ड़ शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने कई बच्चों का भविष्य चौपट कर दिया मामला विकास खण्ड विकास नगर का है जहां राजकीय इंटर कालेज मेदनीपुर बद्रीपुर का है जहां इन्टर में 22 बच्चे थे जो सारे के सारे फेल हो गये। ये आश्चर्यचकित तो है लेकिन शिक्षा विभाग ने 22 बच्चों की मवासी धार लगा दी उनका भविष्य चौपट कर दिया अब विभाग गलतीयों को गिना रहा है कारण पूछ रहा हैं जबकि विभाग को सारा पता है। लेकिन सज्ञांन लिया गया है। जांच होगी नोटिस दिये जायेगें। और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगेगा लेकिन जिन बच्चो  का भविष्य चौपट हुआ उधर किसी का ध्यान नहीं होगा केवल अपनी सरकारी रोटी सेकनी है।
राजकीय इंटर कॉलेज मेदनीपुर, बद्रीपुर में 12वीं की पूरी की पूरी क्लास ही फेल हो गई। जबकि इसी स्कूल में 10वीं में पढ़ रहे 94 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं। स्कूल की इस अजब.गजब तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिनके जवाब ढूंढने में शिक्षा विभाग के अफसर जुट गए हैं।

राइंका मेदनीपुर, बद्रीपुर में बारहवीं कक्षा में 22 छात्र.छात्राएं हैं, जिनमें से एक भी पास नहीं हो पाया। इसी स्कूल में 10वीं में पढ़ रहे 66 छात्र.छात्राओं में से 62 पास हो गए हैं। 12वीं का परिणाम शून्य रहने की जानकारी जब विभाग तक पहुंची तो अफसर सकते में आ गए। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यहां 12वीं में केवल पीसीएम विषय

 

Related Articles

Back to top button