आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड़ तक तीर्थ बचाओं अभियान और पंचगब्य शुद्धिकरण अभियान चलाया गया भैरव सेना संगठन द्धारा

गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड़ तक तीर्थ बचाओं अभियान और पंचगब्य शुद्धिकरण अभियान चलाया गया भैरव सेना संगठन द्धारा ।
भैरव सैना संगठन ने निकाली गुप्तकाशी से घोड़ा पड़ाव तक तीर्थ्ा यात्रा बचाव अभियान रेली।


एंकर- भैरव सैना संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री के नेतृत्व में गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव तक संगठन के पदाधिकारीयों और सदस्यओं द्धारा एक अभियान चलाया गया संगठन द्धारा बैनर में लिखा था कि तीर्थ बचाओं और साथ में एक लोटे में पंचगब्य शुद्धिकरण जल कलश लिया गया। सगठन के पदाधिकारीयों का कहना है कि जिस प्रकार से हमारे चारधाम और तीर्थ स्थलो में गैर हिन्दुओ ंद्धारा अराजकता फैलाई जा रही हैं उसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा हैं अभियान के दौरान संगठन द्धारा गुप्तकाशी से लेकर गौरीकुण्ड़ तक सभी दुकानदारों को पंचगब्य आचमन के साथ दुकानों का भी शुद्धीकरण किया गया। इस बार केदारनाथ यात्रा में पंचगब्य का महत्व पूर्ण योगदान रहेगा। वही श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन और तीर्थ स्थानों पर जा पायेगा जो पंचगब्य का आचमन करेगा। उसको ही तीर्थ स्थानों पर जाने की अनुमति होगी। जिससे हिन्दु धार्मिक स्थलों पर कोई भी अराजकता नहीं फैलेगी। भैरव सेना सगठन के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल का कहना है कि विधर्मीयें द्धारा जिस प्रकार से हमारे हिन्दु धर्म स्थलों पर गैर धार्मिक लेगों द्धारा शराब , मीट, मांस और अन्य कई विधर्मी कार्य कर रहे हैं। उसको रोकना व अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। इस लिए यह अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।
वाइट- अशोक सेमवाल जिलाध्यक्ष भैरव सेना संगठन रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button