एक्सक्लूसिव खबरेंचमोली
आसमानी आफत से मची तबाही की तस्बीरें गवाही दे रही हैं।

आसमानी आफत से मची तबाही
थराली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सड़के हुई अवरुद्ध ,
जनपद चमोली में आज देर सांय को अचानक हुई भारी बारिश के कारण कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है पहाड़ी क्षेत्रों में बहने वाले नाले अचानक उफान पर आ गए हैंhttps://youtu.be/4rfQ3hoMzoQ
थराली देवाल मोटरमार्ग पर थराली रामलीला मैदान के समीप सिपाही गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये दो वाहन ,एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो मलबे में दबी
वहीं कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप हुआ अवरुद्ध
बीआरओ जुटा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में ,वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग के कल तक ही खुलने के आसार नजर आ रहे हैं।
लेकिन जिस तरह से आसमानी बिजली चमकने तेज हवा गर्जना से लोग सहम गए कही कही जोर दार ओले पड़े।