एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

दो लोगों की मौके पर मौत रूद्रप्रयाग जखोली विकास खण्ड़ के घेघड़खाल में एक इको वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा

रूद्रप्रयाग जखोली विकास खण्ड़ के घेघड़खाल में एक इको वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिरा ।
दो लोगों की मौके पर मौत एक गाडी की चपेट में आने के कारण घायल।
रेस्क्यू जारी एसडीआरएफ टीम मौके पर।
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड़ के सौराखाल मोटर मार्ग पर घेघड़खाल के पास एक ईकां वाहन यूके 13टीए 1549 वाहन सडंक से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा बताया जा रहा है घटना सांय 5 बजे के आस पास की है। गाड़ी में 2 लेग सवार थे । एक व्यक्ति मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। दूसरे व्यक्ति को अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया तो तीसरा व्यक्ति गाडी बैक करते समय उसकी चपेट में आ गया और वह भी घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम एसडीआरएफ की टीम और आपदा प्रबन्धन की टीम मौके पर पहॅूची और घायलों और मृतकों निकाला। मृतक नाम अमन विष्ट 16 साल ग्राम घेघंड खाल ,राम सिहं विष्ट पुत्र शेर सिहं ग्राम घेघड खाल तथा तीसरा व्यक्ति घायल हर्ष लाल उम्र 65 वर्ष ग्राम घेघडं खाल जिला रूद्रप्रयाग के मूल निवासी है। घटना को सुनकर क्षेत्र और गांव में सन्नाटापसर गया है। घटना गाडी को बैक करते समय हुई जिसमें यह हर्ष लाल भी चपेट में आ गया।

Related Articles

Back to top button