एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

दुःखद घटना शेरशी गांव के फुलारी पर मारी अज्ञात कैम्पर ने टक्कर बच्चे की अस्पताल में मौत

पुलिस जुटी कैम्पर वाहन की तलाश में

दुःखद घटना शेरशी गांव के फुलारी पर मारी अज्ञात कैम्पर ने टक्कर बच्चे की अस्पताल में मौत,
पुलिस जुटी कैम्पर वाहन की तलाश में
कल देर सांय सड़क किनारे फुलवारी महोत्सब का घोगा बनाने के बाद घर लौटते बक्त अज्ञात कैम्पर ने मारी टक्कर
पुलिस जुटी वाहन की तलाश में
कल देर सांय सड़क किनारे फुलवारी महोत्सब का घोगा बनाने के बाद घर लौटते बक्त अज्ञात वाहन ने मारी 7 साल के बच्चे पर टक्कर अस्पताल लाते वक्त हुई मौत।
एंकर. देवभूमि में इन दिनों बच्चे गांव .गांव में फुलवारी, फुलदेई त्यौहार का पर्व बडें धूम. धाम से मना रहे हैं। रूद्रप्रयाग जनपद में भी कई गांव में बच्चे उल्लास से अपने घोगा देवता को सजा रहे हैं। इन्ही में से एक गांव शेरशी भी हैं। जहां कम से कम 15 से 20 गॉव बच्चे घोगा देवता बनाने की तैयार कर घर की ओर लौट रहे थें संडक के किनारे खडें बच्चों में से एक बच्चे को तेज रफतार कैम्पर ने टक्कर मार कर कुचल कर फरार हो गया और बालक घायल हो गया बच्चों के शेर गुल और सूचना पर स्थानीय लोगों और परिवार द्धारा उपचार के लिए पहले फाटा गुप्तकाशी और फिर अगस्त्यमुनि लाया गया, लेकिन अगस्त्यमुनि डाक्टरों द्धारा चैकप करने पर वालक की मौत हो चुकी थी। चोट बालक सिर पर और पावों पर लगी हुई थी। घटना को देखकर सारे बच्चे सहमें हुए हैं । और कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा हैं कि घटना सांय 5 बजे की आस पास की है। जब सारे बच्चे अपने घोगा देवता मंदिर को सजा कर घर के लौट रहे थें इसी बीज तेज रफतार डम्फर ने इस 6 साल के अवनिश नामक बालक को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों और उसके पिता श्रीकृष्ण सेमवाल ने बताया कि मेरे तीन बच्चे थे ये सबसे छोटा लड़का अवनिश था जिसकी उम्र 6 साल थी उसकी दो बडी बहिने है गांव और घर में घटना की सूचना पर पूरे क्षेत्र मातम का माहौल है जो बच्चे उसके साथ थे वो सब सन्न रह गये है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है सभी सहमें हुए हैं। परिवार वालों का रो.रो कर बुरा हाल हैं बच्चे का पोस्टमार्डम करने के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस वाहन की तलासी कर रही है। इस प्रकार की धटना से लोग और फुलवारी सभी सहमें हुए हैं।

Related Articles

Back to top button