22 वर्ष की प्रीति घास काटते समय पहाड़ी से गिरी गम्भीर रूप से घायल
22 वर्ष की प्रीति घास काटते समय पहाड़ी से गिरी ,
जिला आपदा प्रबन्धन ने ईयरलिफिट कर पहॅूचाया एमस ऋृषिकेश।
विनोद राणा के सहयेग से जिला प्रशासन की टीम ने किया हेली की व्यवस्था समय पर पहॅूचाया ऋृषिकेश।
एंकर- रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर जनपद रूद्रप्रयाग का अंतिम गॉव रांसी गौडार की एक 22 वर्षीय युवती प्रीती जंगल घास काटने गयी और पहाड़ी से पॉव फिसलने से पहाड़ी में गिर गयी जिसकी स्थिति नाजुक होने के कारण गॉव वालों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी और जिला प्रशासन द्धारा ऋृषिकेश एमस से हेलीकाप्टर मंगाकर घायल युवती को ऋृषिकेश पहॅूचाया। युवती की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई हैं ,चटटान से गिरने के कारण युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभार आज भी बना हुआ है। रांसी गौडार जैसे क्षेत्र के लोगों को आज भी स्वास्थ्य सेवाओं एवं सिर दर्द एवं बुखार जुखाम के लिए कम से कम 100 किलोमीटर दूर उखीमठ आना पड़ता है। जो कि एक गोली बुखार की 200 से लेकर 500 की पड़ जाती हैं आना जाना और दुख तकलीफ को देखते हुए स्थिति नाजुक है। आज की घटना से पहाड़ों मे सरकार स्वास्थ्य सेवा में सुधार की बात करने वाली आज भी नाजुक हालत बने हुए है। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबन्धन एवं जिला पर्यटन अधिकारी सीमओ क ेद्धारा प्रयास किया गया। वहीं जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा द्धारा जनपद के सभी अधिकारीयें से सम्पर्क कर युवती को उपचार हेतु हेलीकाप्टर के लिए अधिकारीयों से सम्पर्क किया जिससे युवती की जान बच सके ।
वाइट- विनोद राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूद्रप्रयाग