एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी एक की मौत
रूद्रप्रयाग एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी एक की मौत
घटना जखेाली विकास खण्ड़ के फडकिया गॉव की बतायी जा रही है।
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड़ के सेमलता सौराखाल से रूद्रप्रयाग की ओर आ रही मैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में अकेला चालक ही था और घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। घटना फडक्या नामक स्थान पर हुई आपदा प्रबन्धन की टीम द्धारा सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम और पुलिस मौके जा कर गाड़ी में सवार व्यक्ति को निकालने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि चालक की मौत हो चुकी है। गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है।