Blog
हरिद्वार में सर्वानंद घाट के पास एक खोखे में मांस पकाए जाने की सूचना पर स्थानीय युवाओं ने पहुंचकर हंगामा किया
हरिद्वार में सर्वानंद घाट के पास एक खोखे में मांस पकाए जाने की सूचना पर स्थानीय युवाओं ने पहुंचकर हंगामा किया और खोखा चलाने वाले व्यक्ति के साथ उसके समर्थन में आए एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवा दो लोगों को डंडों और लात घूंसो से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मांस पका रहे व्यक्ति का चालान किया। हालांकि मारपीट करने वाले युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपको बता दे की हरिद्वार का शहरी क्षेत्र मांस मंदिरा प्रतिबंधित क्षेत्र है। शराब और मांस का सेवन करना गैरकानूनी है।https://youtu.be/kMn949dqc6M