केदारघाटी के सोनप्रयाग में एक बार फिर से देखने को मिला लैण्ड स्लाइड़
केदारघाटी के सोनप्रयाग में एक बार फिर से देखने को मिला लैण्ड स्लाइड़
लाइब तस्बीरें
1 अगस्त को इसी स्थान से किया गया था पैदल लोगों का रेसक्यू,
लेकिन एक बार फिर से पहाड़ी दरक रही हैं और बडे बडे बोल्डर और पहाड़ी का एक हिस्सा टूटता नजर आ रहा है।
एंकर- केदारघाटी में एक बार फिर से लैण्डस्लाइड़ जैसी तस्बीरें सामने दिख रही हैं ये तस्बरें केदारनाथ के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग अैार गौरीकुण्ड के पास मुनकटिया के पास की हैं जहां पर लैण्ड स्लाइड और पहाड़ी जबरदस्त तरीके से गिर रही है।
आपको बता दे कि सोनप्रयाग में सेान गंगा और मंदाकिनी का संगम होता हैं और हर वर्ष नदीयां बरसात में उफान पर रहती हैं और बरसात में नदीयों का जलस्तर हिमालय में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बढ़ जाता है। और इस स्थान पर नदियों का कटाव जारी रहता है जिससे पानी का बहाव तेज और लम्बा स्पान होने के कारण पहाड़ी बैज्ञानिकों के अनुसार कट रही हैं जिससे इसके आस पास की पहाड़ी पर जबरदस्त लैण्ड स्लाइड हो रहा हैं आपने पिछली तस्बीरों में भी देखा होगा कि किस प्रकार लोग इस रास्ते का उपयोग कर रहे थे लेकिन एक बार फिर से पहाड़ी दरकने के कारण ये पैदल रास्ता गौरीकुण्ड सोनप्रयाग को जोड़़ता हैं वेा भी ध्वस्त हो गया हैं फिल हाल पैदल रास्ते पर भी संकट के बादल मण्डरा रहे है। जिससे केदारघाटी को पैदल मार्ग से जोड़ने वाला पैदल मार्ग पर भी संकट के बादल छा गये है।
अब एक बार फिर से जिला प्रशासन को पैदल मार्ग का विकल्प ढूढना पडेगा जिससे पैदल आवाजाही सुचारू हो सकें।