Blogरुद्रप्रयाग

स्कूल जाते बालक को गुलदार ने किया घायल

स्कूल जाते बालक पर गुलदार ने

जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुढ़ना निवासी 11 वर्षीय

स्कूल जाते बालक को गुलदार ने किया घायल
रुद्रप्रयाग जनपद के बुढ़ना गांव के 11 वर्षीय बालक पर बुधवार को गुलदार ने स्कूल जाते समय अचानक हमला कर दिया। यह बालक स्कूल के लिए जा रहा था कि रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया। बालक के शोर शराबा और चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां किसी तरह लोगों ने इस बालक को गुलदार के चुंगल से छुड़ाया,

बरसात में पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनाएं निरंतर बढती जा रही है। बावजूद वन विभाग क्षेत्रीय ग्रामीण की सुरक्षा के लिए विशेष कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद में ही अब तक कई घटनाएं घट चुके हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है बुुुधवार को जखोली क्षेत्र के बुढ़ना गांव के 11 बर्षीय बालक पर विद्यालय जाते समय गुलदार ने हमला किया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौलहै।

अनीश सिह रावत पुत्र स्व० महावीर सिह रावत सुबह राजकीय अटल आदर्श इंटर कालेज बुढ़ना पढ़ने जा रहा कि रास्ते मे विद्यालय जाते समय घात लगाये गुलदार ने अनीश पर हमला कर दिया। गुलदार ने बालक के बायें हाथ की उगंलियों और पैर पर नाखून से हमला किया है।जिसके कारण बालक जख्मी हो गया हैं तो सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हो गयी है। धटना सुबह की है जब बालक स्कूल जा रहा था।

Related Articles

Back to top button