एक्सक्लूसिव खबरें
बड़ी खबर- टिहरी, घनसाली में स्लाइड की चपेट में आने से 1 भवन में महिला व 1 बेटी के दबने की सूचना,सर्च ऑपरेशन जारी,
टिहरी, घनसाली में स्लाइड की चपेट में आने से 1 भवन में महिला व 1 बेटी के दबने की सूचना,सर्च ऑपरेशन जारी,
टिहरी……
घनसाली में स्लाइड की चपेट में आने से 1 भवन में महिला व 1 बेटी के दबने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी…….
आपदा कंट्रोल रूम में रात को 3 बजे घनसाली के ग्राम तोली में लगभग 1रू30 बजे स्लाइड की चपेट में 1 भवन में 1 महिला व 1 बेटी की दबने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल , रवाना, तहसीलदार, पटवारी टीम, नगरपालिका टीम एवं स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस रवाना।
ग्राम तोली में सर्च ऑपरेशन जारी, जिलाधिकारी लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।