Blog

फतेपुर और कलेथ मरगॉव को जोड़ने वाला पैदल पुल हुआ छतिग्रस्त

फतेपुर और कलेथ मरगॉव को जोड़ने वाला पैदल पुल हुआ छतिग्रस्त
पैदल पुल का एक हिस्सा टूटा, बाल बाल बचे लोग,
यह पैदल पुल 1965 का बना हुआ था रेख देख के अभाव में जंख खाकर टूट गया।
लोकनिर्माण विभाग के पास था ये पुल
पुल सुबह 8 बजे के आस पास टूटा
एंकर- रूद्रप्रयाग – जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के न्याय पंचायत पौड़ीखाल की एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाला फतेहपुर कलेथ मरगॉव पैदल पुल आज सुबह छतिग्रस्त हो गया, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण गायो को चुगान के लिए इस पुल से एक छोट से दूसरे छोर जा चुके थें तभी अचानक पुल का एक हिस्सा सर्पोट टूट गया जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच्चा। आपको बता दे कि यह पुल कलेथ मरगॉव ढिंगणी, ढामणी, और पणधारा ल्वेगढ़ गहडखाल फतेहपुर रामपुर अन्य कई गॉव को जोड़ने का काम करता था लेकिन अब ग्रामीणों को मुशीबतो ंका सामना करना पडेगा क्येांकि इन गॉवों को न तो आज तक सड़क मार्ग से जोड़ा गया और ना ही सड़क यहां तक पहॅूची जिससे ग्रामीणों आने जाने के लिए पैदल ही इस पुल के सहारे आना-जाना पड़ता था लेकिन अब ग्रामीणों के सामने चुनौती खड़ी हो गयी है।


यह पुल 1965 के दशक में बना था जो आज 99 वषर््ा में ही टूट गया कम से कम 100 वर्ष पूरे होने जा रहे थे पुल को लेकर ग्रामीणों ने कई बार लेाकनिर्माण विभाग को सूचित भी किया था लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पायी जिसका नतीजा ये हैं

Related Articles

Back to top button