साड़ों की लड़ाई में दो लड़कीयेां की जान बाल -बाल बची
साड़ों की लड़ाई में दो लड़कीयेां की जान बाल बाल बची
साड़ों की लडाई का नया बीडियों हो रहा वायरल सीसीटीबी में हुआ कैद
आवारा पश्ुाओं के साथ दो सांड लडाई करते -करते घुसे कपड़ेा की दुकान में।
दो लड़कीयों की जान बाल बाल बची।
टिहरी गढ़वाल के ऋृषिकेश रामझूला मुनिकीरेती का एक बीडियों वायरल हो रहा है। रामझूला पुल के पास बाजार में आवारा साड़ो का लडाई का कहर देखने को मिला। साड़ो का कहर ऐसा कि दुकान में काम कर रही दो लड़की जान आफसत में पड़ गई। भगवान क शुक्र रहा कि दुकान मे ंरखा लेडिज कपडे़ और पर्स लड़कीयों के उपर गिर गये और सांडों के पैर से कुचलने से बच गये उसके उपर ही लडाई करते रहे बड़ी मुश्किल से सांड़ों को किसी तरह से छुडाया गया और फिर उन्हे बाहर भगाया गया। तो लड़कियों की जान में जान आयी।https://youtu.be/5_EHTKIOo40
दुकानदार ने किसी तरह से हिम्मत कर दुकान में घुसा और डंडे कि मदद से उन्हे बाहर खदेड़ा, लड़कियों के चेहरे पर इस खौफजदा हालत की तस्बीर साफ झलक रही थी। आपने कई बार देखा होगा जब साड़ों की लड़ाई में कई लोग घायल हो जाते हैं तो कई कि मृत्यु हो जाती है। तो बाजार में जो भी लोग चल रहे हैं वे आवारा पशु से सावधान होकर चले। वहीं आवारा पशुओं को लेकर स्थानीय लोगांे का गुस्सा नगरपालिका के खिलाफ दिखाई दे रहा है।