एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 पर डोलिया देवी के पास भारी भरकम बोल्डर्स गिरने से राजमार्ग बाधित

रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 पर डोलिया देवी के पास भारी भरकम बोल्डर्स गिरने से राजमार्ग बाधित दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रृीय राजमार्ग 109 पर फाटा के पास डोलीया देवी में एक बार फिर से राजामार्ग बाधित हो गया हैं आपको ंबता दे कि केदारनाथ राजमार्ग पर डोलिया देवी में पिछले आपदा से नया स्लाइडिंग जोन उभर के आया हैं और बरसात में आये दिन इस स्थान पर मार्ग अबरूद्ध हो जाता हैं आज देापहर में डोलिया देवी में भारी भरकम बोर्ल्डस गिरने से याता यात पूर्ण तरह से बाधित हो गया है। जनपद रुद्रप्रयाग के चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित डोलिया देवी के पास एनएच पर भारी भरकम बोल्डर्स व पत्थर आने से मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती के नेतृत्व में चौकी फाटा का पुलिस बल मौके पर मौजूद है, फिलहाल आने.जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button