अल्मोड़ा जनपद को जोडने वाला पुल ध्वस्त हुआ
अल्मोड़ा जनपद को जोडने वाला पुल ध्वस्त हुआ।
दोनों ओर से आवाजाही ठप्प
अल्मोड़ा जनपद के मोहान क्षेत्र में अल्मोड़ा को जाने वाला पुल भारी बरसात के बाद बहा इस मार्ग पर हुआ यातायात बंद,
लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से जहां एक और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं बरसाती नदी नाले भी पूरी तरह उफान पर है वही आपको बता दें नेशनल हाईवे 309 अल्मोड़ा जनपद के मोहान स्थित वन चौकी से करीब 50 मीटर आगे अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाला पनाली पुल लगातार हो रही बारिश के बाद बह गया है इस मामले में मौके पर मौजूद वनकर्मी नीरज ने बताया कि जिस वक्त इस पुल का एक पिलर भारी बारिश की चपेट में आने के बाद वह गया तो उस दौरान एक छोटा हाथी वहां पुल पर प्रवेश कर चुका था लेकिन इस छोटा हाथी वाहन चालक को सचेत करते हुए पुल से पीछे कर दिया गया पुल का पिलर रहने के बाद इस पुल पर खतरा मंडराने लगा है तो वही इस पुल से अल्मोड़ा जाने आने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस पुल पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है पुल का पिलर ढहने के बाद पल के दोनों ओर भारी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं।