एक्सक्लूसिव खबरें

HIT AND RUN टिहरी में हिट एण्ड़ रन 3 की मौत 2 घायल

टिहरी में हिट एण्ड़ रन 3 की मौत 2 घायल
टिहरी में हिट एण्ड रन का मामला आया सामने, बैगन आर कारचालक ने 5 लोगों को कुचला 3 की घटना स्थल पर मौत, दो घायल अस्पताल में चल रहा है,ं घायलों का इलाज। दुःखद टिहरी बौराडी में हुआ दर्दनाक हादसा,

उत्तराखण्ड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एैसा ही एक मामला 24 जून सांय 8 बजे का जब लोग सड़क पर घूम रहे थे तो तेज रफ्तार कार ने बौराड़ी में 5 लोगों को कुचलते हुए जिसमें एक महिला और 2 बच्चियों को कुचल कर , तीनों की मौत और दो लोग घायल हो गये। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

3 लोगों की घटनास्थल पर ही डेथ हो गयी है। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मृतकों का व्यौरा इस प्रकार है।
मृतक

1- श्रीमती रीना नेगी पत्नी श्री रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष
2- अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
3- अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
निवासी 8-.डी, 412 बोराडी नई टिहरी

वाहन संख्या यके09 -9970 वैगन आर चालक देवी प्रसाद चमोली ;प्रभारी बीडीओं जाखड़ीधार ।

नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में नगर पालिका के समीप खंड विकास अधिकारी की कार. सख्यश्र यूके 09.9970 जो तेज स्पीड में चला कर 5 लोगों को रौंदा जिनमें 3 लोगों रीना देवी पत्नी रविन्द्र सिंह,अग्रिमा 10 वर्ष अविनता 7 वर्ष ,की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए, आसपास के लोगों ने 5 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, घायल 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना सांय 8 बजे आस पास की हैं

बताया जा रहा है कि प्रभारी खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली शराब के नशे में धुत्त होकर तेजी से कार चला रहे थे जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ,

घटना सीसीटीबी फुटेज में कैद हो गयाी। जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की एक जिम्मेदार अधिकारी द्धारा इस तरह की हरकत से 3 लोगों की जान चली गई मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,।

Related Articles

Back to top button