एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग नगरपालिका की नालियां स्वच्छता के दावे और लेाकनिर्माण विभाग की मक्खन जैसी संडक के दावे हवा हवाई

रूद्रप्रयाग नगरपालिका की नालियां स्वच्छता के दावे और लेाकनिर्माण विभाग की मक्खन जैसी संडक के दावे हवा हवाई ,
खोखले दावो की तस्बीरें दे रही है गवाही
आये दिन लोग मजबूर है इस कीचंड में चलने को
नाली का पानी तेेज रफतार गाडीयों की पिचकारीयो ंसे लोगों के कपडेां पर पड़ रहे हैं छीटें।
जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी चल रहे हैं इस मार्ग पर नहीं दिखाई दे रहा हैं किसी को।


रूद्रप्रयाग न्यू बस अडडे की सड़कों का और नगर पालिका की नालीयों का क्या हाल हैं ये बयां कर रही कुछ तस्बीरें आये दिन हजारो लोग अधिकारी कर्मचारी इस मार्ग से गुजरते हैं तेज रफतार गाडीयों से नाली का कीचड़ का पानी लोगों के उपर गिरता जा रहा हैं लेकिन नगर पालिका और लोकनिर्माण विभाग के दावों की पेाख खुलती नजर आ रही हैं जब आप इस बाजार से होकर गुजरते हैं।देखिये मेरे साथ पूरी खबर तस्बीरों के साथ।

Related Articles

Back to top button