ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं संख्या पहॅूची 5 दर्जन से भी ज्यादा
ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं संख्या पहॅूची 5 दर्जन से भी ज्यादा।
केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को दी जा रही है स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी।
डाक्टरों द्धारा दी गयी है खास गाइड लाइन।
रूद्रप्रयाग
हरेन्द्र नेगी
स्पेशल रिर्पोट
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा अपनी चरम पर है। और हर रोज श्रद्धालुओं का आंकडा बढ़ता ही जा रहा हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के द्धारा श्रद्धालुओं को उचित जानकारी दी जा रही हैं लेकिन फिर भी केदारनाथ की यात्रा में मरने वालों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है।
केदारनाथ अब तक 8 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन कर लिए है। 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खुले थे। अब तक कई रिकार्ड टूट चुके हैं तो वहीं स्वास्थ्य को लेकर भी जिला प्रशासन और सरकार लगातार श्रद्धालओं का हेल्थ चैकप कर रही हैं लेकिन अब तक केदारनाथ में श्रद्धालओं का आकंडा 5 दर्जन यानि आज तक 61 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है।
डा0 मनोज बड़ोनी सीएमएस जिला चिक्तिशालय रूद्रप्रयाग
सीएमएस डा0 मनोज बड़ेानी का कहना है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालु की मौत केदारनाथ धाम में हुई है। उनका कहना है कि खास कर हाईएलटीटीयूट के कारण फेफडे फूल जाते हैं पानी भर जाता है। उंचाई में सांस लेने में दिक्कत आती है। जिसके कारण मौते ज्यादा होती है।
– डा0 सजय तिवारी फिजिशियन विशेषज्ञ
डा0 संजय तिवारी फिजिशियन का कहना है कि उंचाई पर चढने के कारण कई कारणों से मौते होती है। ग्रर्मी वाले क्षेत्रों से श्रद्धालु एकदम ठन्ड में आ जाते है। तो उसके कारण भी हाइपोथरमियां के कारण सबसे ज्यादा होता है। ठन्ड में गर्मी में बारिश में चढाई पर फेफडेां का ज्यादा तेजी से फूलना कई कारण बताये जाते है।
डा0 पुष्कर शुक्ला जनरल सर्जन जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग
जेा भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं तो केदारनाथ में ठन्डा ज्यादा रहता है। आक्सीजन की कमी होती है। बारिश में भीग जाते हैं। सबसे पहले श्रद्धालु अपना चैकप करके ही आये उपर चढें तो धीरे धीरे चढंे। पानी ज्यादा पीना हैं जैकेट गर्म कपडें लेना चाहिये मेडिसियन का प्रयोग करते हैं सबसे पहला काम मेडिकल टीम से सम्पर्क करना पडेगा केदारनाथ से सबसे पहले नीचे उतरे फिर आपको नीेचे उतरना है हाईएलटीटूयूट एलीमा दो केश ऐसा होता है। जिसमें हार्ड की बीमारी भी हो जाती हैं फेफडों में पानी भर जाता है। दिमाग में सूजन आ जाता है।
पीटूसी हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग