Blogएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

जिला मुख्यालय के पास तूना बौंठा मोटर मार्ग की विकट स्थिति,

जिला मुख्यालय के पास तूना बौंठा मोटर मार्ग की विकट स्थिति, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा पता नहीं कि गढढें में सड़क है या सडंक मंे गढढा है। देखिये लाइब तस्बीरे एंकर- रूद्रप्रयाग जिला चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव हैं। यहीं से चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश के श्रद्धालु, बद्रीनाथ, केदारनाथ, तुंगनाथ, कालीमठ, मद्धमहेश्वर, रूद्रनाथ ,कल्पेश्वर, संगम गंगोत्री यमनोत्री न जाने कहां कहां का भ्रमण करते हैं और आये दिन देश विदेश के श्रद्धालु इन दिनों रूद्रप्रयाग पहॅूच रहे हैं। इन दिनों चार धाम की यात्रा पर रूद्रप्रयाग के अहम पड़ाव पर पहॅूच रहे हैं। लेकिन जब उन्हे न्यू बस अडडे के पास से गुजरने वाली सड़क तूना बौठंा मोटर मार्ग दिखाई देता और नजर पड़ती होगी तो शायद यहीं सोचते होगे की यह कोई पुराने जमाने का खण्डर रास्ता होगा या इस मार्ग से कोई नहीं गुजरता होगा लेकिन रात दिन लोग इस मार्ग से जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। जनमानस के लिए नहीं होगा लेकिन नहीं यह तो कई दर्जन ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला सड़क मार्ग है। जिले के निकट बस अडडे से ही लगा हुआ है। कई कार्यालय और कई लोग जनकल्याण अस्पताल एवं अन्य कार्यों के लिए इस मार्ग से आये दिन गुजरते है। लेकिन यहां के स्थानीय लोगों की सुनने वाला कोई नहीं।

 

 

फरियादी भी थक हार चुके है। बीओं – फरीयादी कहते हैं कि अपने फरियाद किसके पास सुनाये केाई सुनने वाला नहीं हैं जनप्रतिनिधि के पास कई बार बता दिया वो भी आये दिन इस मार्ग से होकर गुजरते है। अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी आये दिन जा रहे है। पीएमजीएसवाई वाले तो सनने को तैयार नहीं है। अब शिकायत करे तो करे किसके पास। बीओं-थक हार कर कई बार मीडिया में इससे निकाल दिया लेेिकन अब तक कोई समाधान नहीं हेा पाया। अब एक बार जी मीडिया ने इसका संज्ञान लिया हैं देखिते हैं कि अधिकारीयों के कान में जू रेगती हैं या नहीं या यहां के लोग ऐसे ही डरते मरते सफर करते रहेगें। वाइट-प्रबीन वाइट’गणेश सेमवाल

Related Articles

Back to top button