भगवान केदारनाथ की पंच मुखी उत्सव डोली केदारनाथ के लिए रवाना
“भगवान केदारनाथ की पंच मुखी उत्सव डोली केदारनाथ के लिए रवाना”
11 ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की पंच मुखी चल विक्रय उत्सव डोली आज शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हुई ।
https://youtu.be/vm57O1y3_l0
6 महीने सीतकाली प्रवास के बाद आज ओंकारेश्वर से केदारनाथ के लिए रावाना हुई 11 ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 10 मई को प्रातः काल 7:00 बजे देश-विदेश के सरदालुओ के लिए खोल दिए जाएंगे। अपने 6 महीने शीतकालीन प्रवास के बाद एक बार फिर से भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया कल 5 मई भैरव नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद प्रारम्भ हो गई। भगवान केदारनाथ के रक्षक अग्नि वीर के तौर पर बाबा भैरवनाथ की कल रात को विधि विधान से पूजा अर्चना की गई आज भगवान भैरवनाथ की चल विक्रय डोली केदारनाथ की डोली से पहले केदारनाथ के लिए रवाना हो गई भगवान केदारनाथ के रक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भैरव नाथ जी की पूजा सर्वप्रथम की जाती है आज 6 में को महाशिवरात्रि के अवसर पर घोषणा की गई थी की केदारनाथ की डोली 6 में को केदारनाथ से प्रस्थान कर केदारनाथ कैलाश के लिए रवाना हो गई आज केदारनाथ की चाल बीग्रह उत्सव डोली की रात्रि प्रवास गुप्त काशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा कल प्रातः कालीन प्रवास के बाद डोली आगे प्रस्थान करेगी 9 में को डोली केदारनाथ में पहुंचेगी और 10 में को भगवान केदारनाथ के कपाट देश-विदेश के सरदारों के लिए खोल दिए जाएंगे बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से देश-विदेश से आने वाले स्वागत किया जाएगा।