एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

केदारनाथ यात्रा की तैयारीयां जोरों पर

केदारनाथ यात्रा की तैयारीयां जोरों पर
केदारनाथ यात्रा की रीढ़ की हडडी कहे जाने वाले घोड़ा खच्चरों का पश्ुा पालन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से अब तक अनुमानित 8000 हजार के आस -पास रजिस्टे्शन कर चुके हैं। प्रत्येक घोडंे संचालक का घोडें का बीमा, रजिस्टेशन और घोडे पर सेन्सर लगाया जा रहा है यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए घोडें खच्चरों पर घोडें के गले में सेन्सर लगाया जा रहा है

 

घोडे की पहिचान और संचालक की पहिचान आसानी से हो सके, एक महिने में घोडे का फिर से मेडीकल किया जायेगा, जगह जगह घोडें खच्चरों की चैकिंग की जायेगी। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पडंे। एक दिन में केवल 4 हजार घोडे ही चलेगें। आज वाले का नम्बर फिर एक दिन छोडकर दूसरे दिन आयेगा। घोडे की पशुक्रूरता का विशेष ध्यान दिया जायेगा। आये देखिये मेरे साथ पूरी रिर्पोट—–

Related Articles

Back to top button