गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए जनपद में दो विधान सभा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
गढ़वाल लोकसभा के लिए जनपद में दो विधान सभा में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
केदारनाथ विधान सभा में 56.23 प्रतिशत तथा रूद्रप्रयाग विधान सभा में 54.07 प्रतिशत रहा मतदान,
उत्तराखण्ड़ की पांच लोकसभा सीटांे के लिए आज मतदान समाप्त हो गया। सुबह से लोग अपनी पेालिंग बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे क्येांकि ज्यादा धूप चढने पर लेाग अपने घरों के लिए चले जाते है। इस लिए मतदाता सुबह ही अपनी बारी के लिए लाइन पर खडें हो गये थे दो विधान सभाओं में जिस प्रकार से लोग कतार मे ंदिखाई दिये उस प्रकार से मतदाना का प्रतिशत ज्यादा नहीं रहा।
मतदान बूथों पर दिखी लम्बी लम्बी कतार
शाम 05 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद का कुल मतदान प्रतिशत लगभग 56ण्23 प्रतिशत रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ विधानसभा में 58ण्73 प्रतिशत जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में 54ण्07 प्रतिशत रहा। केदारनाथ विधानसभा में 05 बजे तक महिला मतदाता 26721 एवं पुरुष मतदाता 23623 रहा जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा में पुरुष 21188 एवं महिला 27986 मतदाताओं ने मतदान किया। इससे पहले जिलाधिकारी ने निर्वाचन सामाग्री कलेक्शन केंद्रों का अवलोकन करते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सौम्य व्यावहार रखते हुए निर्वाचन सामाग्री प्राप्त करें।