Blog

बैशाखी के पावन पर्व पर द्धितीय केदार और तृतीय केदार की कपाट खुलने की तिथि आज ओमकारेश्वर और मक्कूमठ मंे घोषित हुई

बैशाखी के पावन पर्व पर द्धितीय केदार और तृतीय केदार की कपाट खुलने की तिथि आज ओमकारेश्वर और मक्कूमठ मंे घोषित हुई।
पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट सोमवार 20 मई को खुलेंगे। जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुलेंगे।
बैशाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में यज्ञ हवन के पश्चात विधि .विधान तथा पंचांग गणना पश्चात आचार्य गणों. वेदपाठियों के द्वारा मंदिर समिति अधिकारियों . हकहकूकधारियो की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई
ऽद्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि हुई तय।

’ चार धाम सहित पंचकेदार पंच बदरी के कपाट खुलने की तिथियां हो चुकी घोषित।

Related Articles

Back to top button