Blog
अनिल बलूनी के नामाकंन में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होगी शांमिल
26 मार्च को गढवाल लोकसभा प्रत्याशी अपना नामाकंन करेगें,
अनिल बलूनी के नामाकंन में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होगी शांमिल।
रूद्रप्रयाग – भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की नामाकंन की तिथि घोषित कर दी हैं गढ़वाल लेकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी 26 मार्च के पौड़ी में अपना नामाकंन करायेगे। इस अवसर पर भारतीय केन्द्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी उनके नामाकंन में शामिल होगी। नामाकंन का कार्यक्रम भव्य/बृहद बनाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं वहीं हरिद्धार लोकसभा सीट पर त्रिवेद्र रावत के नामाकन के कार्यक्रम को भी बडा बनाने का आयोजन किया जा रहा हैं हरिद्धार लोकसभा सीट पर हर बूथ से 50 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है।