Worldएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

देश का पहला इ स्मार्ट क्लिनिक हरिद्वार के पिछड़े गावँ गैडीखाता मे शुरू

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वकांक्षी योजना उन्नत भारत अभियान के तहत देश का पहला ‘इ स्मार्ट क्लिनिक’ हरिद्वार के पिछड़े गावँ गैडीखाता मे शुरू किया गया प्रधानमंत्री मोदी के हर परिवार स्वस्थ परिवार के तहत यह योजना लागू की गई है ईस योजना का उद्देश्य देश के हर ग्रामीण और पिछड़े हिस्सों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ को जन जन तक पंहुचाना है फिलहाल हरिद्वार मे इ स्मार्ट क्लिनिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है निजी क्षेत्र की लार्ड मार्क इंडस्ट्री देश भर मे इस तरह के 16 हजार गावों मे एक हजार करोड़ के निवेश से इ स्मार्ट क्लिनिक की शुरुआत करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी के विजन के उन्नत भारत अभियान के तहत इस योजना की शुरुआत की गयी है। ई स्मार्ट क्लिनिक उन क्षेत्रों मे लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा जंहा बेसिक स्वास्थ्य सेवाएं भी बहुत कम है इन जगहों पर ऑन स्पॉट मेडिकल टेस्ट और परामर्श मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा ई स्मार्ट क्लिनिक मे लाइव वाइटल्स, बायो केमिस्ट्री, हेमेटोलोजी, संक्रॉमक रोग, हृदय और शरीर से जुडी, बीपी शुगर जैसे कई तरह के टेस्ट किये जायेंगे जिनकी रिपोर्ट तुरंत ही मिल जाएगी इसके अलावा मूत्र, ब्लड, और मातृत्व से जुड़े टेस्ट भी किये जा सकेंगे रिपोर्ट के आधार पर मरीज को वही पर चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जायेगा इस योजना के तहत सभी टेस्ट और परामर्श मरीज के लिए पूरी तरह से निशुल्क रहेंगे कंपनी इस योजना पर करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है और तीन महीने के पायलट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही देश भर मे 16 हजार इ स्मार्ट क्लिनिक की शुरुआत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button