Blog
Big news- हिमाचल राजनीति की हल -चलऋषिकेश कोड़ियाला के पास ताज होटल में रुके हैं 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायक,
ऋषिकेश से 35 किलोमीटर दूर कड़ियाला में स्थित ताज होटल में रुके हैं हिमाचल के 6 कांग्रेसी विधायक और तीन निर्दलीय दो बीजेपी के विधायक
-
हिमाचल हल चल गर्मी उत्तराखंड में
हिमाचल का सियासी संकट के तार अब उत्तराखंड से भी जुड़ने लगे हैं आज दोपहर 2:30 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पंचकूला से एक चार्टर्ड विमान में कांग्रेस के 6 विधायक सहित 11 लोग उत्तराखंड पहुंचे जिसमें तीन निर्दलीय विधायक और दो भाजपा के विधायक बताई जा रहे हैं साथी 6 कांग्रेस से निष्कासित विधायक है जिन्हें ऋषिकेश से 35 किलोमीटर दूर कौड़ियाला में स्थित ताज होटल में ठहराया गया है सूत्रों की माने तो 11 मार्च तक यह सभी लोग यहीं पर रहेंगे और हिमाचल के पल-पल की खबर का हाल जानते रहेंगे।