Blog

दुखःद घटना-उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ – धारचूला – गुंजी मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बोलेरो के ऊपर आया मलवा, कई लोग मलबे में दबे…

उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ – धारचूला – गुंजी मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बोलेरो के ऊपर आया मलवा, कई लोग मलबे में दबे…

उत्तराखंड में एक बेहद ही दुखद और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया।
दर्दनाक हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है।


बताया जा रहा है कि दिन में डेढ़ बजे जब कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है। जिस स्थान पर हादसा हुआ है उस क्षेत्र में भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button