#kedarnath#hanger strike#4dimand#
केदारनाथ में भूखहड़ताल का आज दूसरा दिन तीर्थपुरोहितों की चेतावनी केदारनाथ में हो रहे प्रधानमंत्री के ड्रृीम प्रोजेक्ट के कामों को रोक देगें अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम सरकार की ईट र्से इंट बजा देगें। केदारनाथ में केदारसभा के तीर्थपुरोहित बैठे अपने हक हक्कों की मांग को लेकर भूख हड़ताल में केदारनाथ में तीर्थपुरोहित अपने चार सूत्रीय मांगो केा लेकर भूख हड़ताल पर केदारनाथ तीर्थपुरोहितों का आज भूख हड़ताल का दूसरा दिन है। केदारनाथ में तीथर््ा पुरोहितों ने आज जनसभा करते हुए कहा कि पहले क्रमिक अनशन और फिर आमरण अनशन का आज दूसरा दिन हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा आज तक हमारी सुध लेने हमारी चुने हुए प्रतिनिधि और जिला प्रशासन या सरकार का कोई भी नुमाइंदा हमारी पास नहीं पहॅूचा जो बहुत ही दुख की बात हैं अगर सरकार द्धारा हमारी बातों व हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया
तोेेेेेेेेे केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण के सारे कार्यों को रूकवा देगें और सरकार र्की इंट से ईट बजवा देगें लेगे अपनी हक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं क्येांकि जिस प्रकार सरकार द्धारा हमारी हक हकूकों पर डाका डाला जा रहा है। हमारी मांगो को सज्ञान में न लेकर हमारी जमीन और भूस्वामित्व पर कब्जा किया जा रहा हैं वह गम्ॅमीर विषय हैं केदारनाथ में केदारसभा के तीर्थपुरोहित अपने हक हक्कों और अपने भूस्वामित्व व केदारनाथ मंदिर में लगे सोने की परतों की जांच की मांग को लेकर आज से अपनी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं जबतक हमारी मागों का समाधान नहीं होता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा तो तीर्थ पुरोहित काफी आक्रोशित हुए हैं केदारनाथ के पुरोहितों का आरोप है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार उनकी मांगो का कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं जबकि केदारसभा के पदाधिकारी और सदस्य कई बार जिला प्रशासन से वार्ता कर चुके हैं और मुख्यमंत्री तक हमारी मांगो का सज्ञांन ले चुके है लेकिन फिर भी अभी तक उनकी मांगो के उपर गौर नहीं किया जा रहा है मजबूरन केदारसभा के पदाधिकारीयों द्धारा 24 घटें का बंद का सफलतापूर्वक बंद किया गया था जो सफल रहा और केदारनाथ में आने वाले तीर्थयात्रियों को कल भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हम नहीं चाहते कि केदारनाथ में अव्यवस्था हो लेकिन अगर मांग नहीं मानी जायेगी तो पूरी केदारपुरी के बाजार को बंद करना पडेगा ये जिम्मेदारी सरकार की होगी और कल सुबह से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।