एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयागस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता हुआ नजर आयेगा सूजल

सूजल कुमार का हुआ चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में ,
महबूबनगर;तेलंगाना, में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता हुआ नजर आयेगा सूजल
जिले के लिए एक और गौरवान्वित उपलब्धि

एंकर- प्रतिभावान छात्र ने एक बार फिर से जिले का नाम ही प्रदेश का नाम रोशन किया है। रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नवासू राजकीय इन्टर कालेज खेड़ाखाल में 10 वी में पढ़ने वाले छात्र ने नाम रोशन किया छात्र हैण्डबाल में तेलंगाना में खेलेगा।
हमारे विद्यालय रा इ का खेड़ाखाल से कक्षा 10वीं का छात्र सूजल कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता .17 बालक वर्ग में होना सुनिश्चित हुआ है जो कि पुनः हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा पल है

विगत कुछ दिनों पूर्व दिनांक 26 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक राज्य स्तरीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के पवेलियन मैदान में हुआ था इससे पूर्व ट्रायल के आधार पर विद्यालय से 8 छात्रों ने रुद्रप्रयाग जनपद का नेतृत्व किया।सूजल के खेल से चयनकर्ता इतने प्रभावित हुए कि उसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।
जल्द ही होनहार प्रतिभा का धनी छात्र 10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक महबूबनगर;तेलंगाना, में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नज़र आएँगे।
सर्वप्रथम मैं एक शारीरिक शिक्षक के रूप में उन सभी अभिभावकों का कोटि.कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करना चाहूँगा जिन्होंने अपने बच्चों को खेल एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ.साथ मुझपर विश्वास रखा।आप है तो हम सभी शिक्षको का मनोबल भी निरंतर आगे बढ़ता रहता है साथ ही साथ मैं अपने सम्मानित प्रधानाचार्य श्री जयकृत कंडवाल जी एवं स्टाफ के सभी कर्मठ साथियों का भी धन्यवाद करना चाहूँगा जिनका कीमती सहयोग समय.समय पर प्राप्त होता रहा है।
वाइट- सूजल
आसान नहीं रहा यहाँ तक का सफ़र,
लगातार की गई मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम हमेशा सुखद ही रहता है ।विगत पिछले महीनों से 1 बजे छुट्टी होने के पश्चात बच्चे जल्द से अपने.अपने घरों में जाने के बाद ठीक 3,30 बजे कड़कड़ाती धूप में मैदान में उपस्थित हो जाया करते थेएकेवल हैंडबॉल ही नहीं अन्य खेलकूद गतिविधि भी साथ.साथ चलती रहती जिसमे क्रिकेटएएथलेटिक्सएकबड्डी जैसे खेल भी शामिल थे परंतु पर्याप्त मैदान एवं समय का अभाव होने के कारण सभी खेलो में समान फोकस नहीं हो सका जिससे अन्य खेल पीछे होते गए।इस क्रम में कभी.कभी बारिश हो या तेज धूप प्रैक्टिस में विघ्न डालती थी परंतु बच्चों के हौंसलो के सम्मुख मौसम एक समस्या नहीं अपितु इन बच्चों को एक मेहनतीएलगनशीलएकर्मठ खिलाड़ी के रूप में ढलने के लिए पड़ाव मात्र था जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यालय से 8 छात्रों ने सीमित साधनों के बावजूद राज्यस्तर पर अपना लोहा मनवाया
वाइट- विकास रौथाण स्थानीय निवासी
वाइट- प्रमोद कुमार विष्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग
वन टू वन हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button