Blog

जनपद रूद्रप्रयाग की देा विधान सभा की 355 पोलिंग पार्टियां रवाना,

जनपद रूद्रप्रयाग की देा विधान सभा की 355 पोलिंग पार्टियां रवाना,
गढवाल लोकसभा चुनाव 2024

जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधान सभाओं की कुल 355 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलो के लिए हुई रवाना

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन.2024 को निष्पक्षए स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में गुरुवार को जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधान सभाओं की कुल 355 पोलिंग पार्टियों ने वितरण स्थलए अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए सभी कार्मिक आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के दौरान किसी को बिल्कुल भी घबराएं की जरूरत नहीं है। सभी धैर्यपूर्वक अपनेे.अपने दायित्वों को संपादित करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में महिला मॉडल बूथ एवं दिव्यांग बूथ हेतु तैनात किए गए कार्मिकों की भी हौसला अफजाई करते हुए सभी को निष्पक्षए पारदर्शिता से निर्वाचन संपादित कराने के लिए शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को रवाना होने वाली कुल 355 पोलिंग पार्टियों में 07.केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र की 166 पोलिंग पार्टियां तथा 08.रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र की 189 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणेए मुख्य विकास अधिकारी जीएस खातीए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा सहित संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button